rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Publicador de contenidos

ओएनजीसी विदेश द्वारा नामीबिया अपतट पर पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस 0030 में 15 प्रतिशत हित का अधिग्रहण

ओएनजीसी विदेश ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी ओएनजीसी वेंकोरनेफ्ट प्राइवेट लिमिटेड (ओवीवीएल) के माध्यम से टुलो ऑयल की एक पूर्ण स्वामित्ववाली अनुषंगी कंपनी टुलो नामीबिया लिमिटेड (टुलो) के साथ 20 नवम्बर, 2017 को ब्लाक 2012ए तथा संबंधित समझौतों (लाइसेंस) हेतु नामीबिया पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस 0030 में 15 प्रतिशत प्रतिभागिता हित की खरीद करने और टुलो के लाइसेंस में 25 प्रतिशत के विद्यमान प्रतिभागिता हित को लेने के लिए एक निश्चित बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ईको ऑयल एण्ड गैस नामीबिया (प्राइवेट) लिमिटेड 32.5 प्रतिशत प्रतिभागिता हित, अजीमुत नामीबिया लिमिटेड 32.5 प्रतिशत प्रतिभागिता हित और नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन ऑफ नामीबिया (प्राइवेट लिमिटेड) 10 प्रतिशत के प्रतिभागिता हित के साथ लाइसेंस में अन्य भागीदार हैं। लाइसेंस वर्तमान में पहली नवीकरण अन्वेषण अवधि के अधीन है और संयुक्त उद्यम भागीदार ड्रिल संभाव्यता की पहचान हेतु डाटा मूल्यांकन कर रहे हैं।

ईको वर्तमान में लाइसेंस का प्रचालक है और टुलो और 15 प्रतिशत प्रतिभागिता हित लेगा तथा टुलो के दूसरी नवीकरण अन्वेषण अवधि में शामिल होने के मामले में लाइसेंस के अंतर्गत ईको से प्रचालक की भूमिका प्राप्त कर लेगा। यह अधिग्रहण औपचारिक पूर्व शर्तों की संतुष्टि के अधीन है जिसमें नामीबियाई नियामक तथा संयुक्त उद्यम भागीदारों का अनुमोदन और साथ ही साथ नामीबिया नियामक प्राधिकारी द्वारा पहली नवीकरण अन्वेषण अवधि को 12 माह का विस्तार प्रदान किए जाने के अधीन है।

3 अक्तूबर, 2017 को टुलो से पीईएल-0037 में 30 प्रतिशत प्रतिभागिता हित के पहले अधिग्रहण पूर्ण होने के ठीक पश्चात वर्तमान कारोबार की पूर्णता टुलो तथा इसके नामीबिया की राष्ट्रीय तेल कंपनी नामकोर सहित अन्य भागीदारों के साथ ओएनजीसी विदेश की भागीदारी को सुदृढ़ करेगी और नामीबियाई अपतट में ओएनजीसी विदेश के हित के समकेन की शुरूआत करेगी। यह अधिग्रहण उच्च गुणवत्ता अन्वेषण तथा उत्पादन परिसंपत्तियों को अपनी विद्यमान ई एण्ड पी पोर्टफोलियों में शामिल करने के ओएनजीसी विदेश के रणनीतिक उद्देश्य के अनुरूप है।

ओएनजीसी विदेश के बारे में

ओएनजीसी विदेश, भारत की राष्ट्रीय तेल कंपनी ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी और भारत की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय तेल तथा गैस ई एण्‍ड पी कंपनी है। वर्तमान में, ओएनजीसी विदेश की 18 देशों में 39 परियोजनाएं है जिसमें अजरबेजान, बांग्लादेश, ब्राजील, कोलंबिया, कजाकिस्तान, मोजाम्बिक, म्यांमार, रूस, साउथ सूडान, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला, वियतनाम, न्यूजीलैंड और नामीबिया शामिल है। ओएनजीसी विदेश वर्तमान में प्रति दिन लगभग 285,000 बैरल के तेल तथा तेल तुल्‍य गैस का उत्‍पादन कर रहा है और इसके पास 1 अप्रैल, 2017 के अनुसार लगभग 704 एमएमटीओई के कुल तेल तथा गैस भंडार (2पी) है। अधिक जानकारी हेतु : www.ongcvidesh.com

ओएनजीसी के बारे में

16 नवम्बर, 2017 को ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,310 बिलियन भारतीय राष्‍ट्रीय रूपए (35.51 बिलियन अमेरिकी डालर) है। 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान ओएनजीसी समूह ने 61.60 एमएमटीओई के तेल तथा तेल तुल्य गैस (लगभग 1.23 एमएमबीओई प्रतिदिन) का उत्पादन किया; इसका समेकित सकल टर्न-ओवर वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान 1,421 बिलियन रूपये (21 बिलियन अमेरिकी डालर) था और 31 मार्च, 2017 के अनुसार कुल समेकित तेल तथा गैस भंडार 1,818 एमएमटीओई के थे। अधिक जानकारी हेतु: www.ongcindia.com