rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Asset Publisher

ओएनजीसी द्वारा दिल्ली में पहले पैरा खेलों का आयोजन

"ओएनजीसी पैरा खेल" का प्रथम संस्करण आज त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रारंभ हुआ। यह 3 दिवसीय कार्यक्रम समूचे देश के 16 कार्य केन्द्रों से 120-100 पुरूष तथा 20 महिला - निशक्त कर्मचारियों की प्रतिभागिता का साक्षी होगा। पहला ओएनजीसी पैरा खेल मुख्य रूप से एथलेटिक्स, बैडमेंटन तथा टेबलटेनिस पर केन्द्रित है। प्रतिभागी निशक्तता की विभिन्न श्रेणियों से संबद्ध है यथा वीएच (दृष्टिबाधित), एचएच (श्रवण बाधित) और ओएच (अस्थि विकलांग)।

इन स्पर्धाओं को 8 उप-श्रेणियों में श्रेणीबद्ध किया गया गया है - लिंग-वार, आयु-वार तथा निशक्तता-वार। 3 दिन के इस कार्यक्रम में कुल 46 स्पर्धाएं होंगी जिसमें बैडमिंटन में 5 श्रेणियां, टेबिल टैनिस में 3 श्रेणियां, व्हीलचेयर में 4 श्रेणियां और एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 2 किलोमीटर पैदल दौड़, ऊंची कूद तथा डिस्कस थ्रो सहित 34 श्रेणियां शामिल होंगी।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए श्री शशि शंकर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - ओएनजीसी ने कहा कि "ओएनजीसी भारत सरकार के अधिदेश के अनुरूप विशेष रूप से समर्थ के लिए सामाजिक समावेशन सुनिश्चित करने और रोजगार में समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि ओएनजीसी में वर्तमान 282 निशक्त व्यक्ति नियोजित हैं तथा औरों के भी संगठन में शामिल होने की संभावना है।

paragames181201.jpg
ओएनजसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर पुरूष 100 मीटर व्हीलचेयर दौड़ के विजेता को पुरस्कार प्रदान करते हुए

 

ओएनजीसी जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले एक समर्पित कारपोरेट खेलकूद तंत्र के साथ समाज के विभिन्न तबकों के मध्य खेलकूद को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। ओएनजीसी द्वारा अपने ढांचागत प्रयासों के माध्यम से विभिन्न खेल विधाओं में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की पहचान की गई, उन्हें निखारा गया तथा समर्थन दिया गया। आज ओएनजीसी में 170 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्यरत हैं जो विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ओएनजीसी कर्मियों ने देश को ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों तथा व्यक्तिगत खेलों के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मान दिलाया है।

 

ओएनजीसी के प्रमुख खिलाड़ियों में विराट कोहली, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा (क्रिकेट), पंकज अडवाणी (बिलियर्डस और स्नूकर), शिव थापा (मुककेबाजी), कोनेरू हम्पी (शतरंज), रश्मि कुमारी (कैरम), एम.आर.पोवम्मा, कविता राउत (एथलेटिक्स), अश्विनी पोनप्पा (बैडमेंटन), हिना सिद्धू (निशानेबाजी), यूकी भांभरी (टेनिस) तथा कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।


Issued By:
Corporate Communications
Oil and Natural Gas Corporation Ltd
New Delhi