rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Asset Publisher

ओएनजीसी – पूर्व निदेशक यू.एन. बोस ने अन्‍वेषण एवं उत्‍पादन योगदानों के लिए उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि पुरस्‍कार प्राप्‍त किया

ओएनजीसी के पूर्व निदेशक (प्रौद्योगिकी एवं फील्‍ड सेवाएं) श्री यू.एन. बोस ने, देहरादून में वेधन प्रौद्योगिकी संस्‍थान में अंतर्राष्‍ट्रीय रूप से मान्‍यताप्राप्‍त कूप नियंत्रण प्रशिक्षण सुविधा की स्‍थापना सहित, तेल और गैस उद्योग में उनके योगदान के लिए उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। यह प्रशंसापत्र, आइकोनेक्‍स द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में 26 मई, 2016 को पूर्व पेट्रोलियम सचिव श्री जी.सी. चतुर्वेदी द्वारा श्री बोस को सौंपा गया। श्री चतुर्वेदी, पुरस्‍कार चयन समिति के अध्‍यक्ष थे।

U N Bose being felicitated by former Petroleum Secretary G C Chaturvedi

यू.एन. बोस को पूर्व पेट्रोलियम सचिव श्री जी.सी. चतुर्वेदी द्वारा सम्‍मानित करते हुए

श्री यू.एन. बोस द्वारा स्‍थापित किए गए कूप नियंत्रण प्रशिक्षण सुविधा, आईएडीसी (यूएसए), आईएडब्‍ल्‍यूसी (यूएसए) और आईडब्‍ल्‍यूसीएफ (यू.के.) के साथ प्रत्‍यायित है। प्रशस्तिपत्र में, अपस्‍ट्रीम तेल एवं गैस उद्योग में श्री यू.एन. बोस का योगदान ताराकृति पर अलंकृत किया गया है।

The Citation of Appreciation

The Citation of Appreciation