Navigointivalikko

Latest Tweets

vision-and-mission

Vision Mission

दूरदर्शिता

सतत विकास, उत्कर्ष ज्ञान और अनुकरणीय शासन प्रक्रियाओं के माध्यम से एकीकृत ऊर्जा व्यवसाय में विश्व का नेतृत्व करना ।

संकल्प

विश्व स्तर पर

  • अनुसंधान एवं विकास तथा प्रौद्योगिकी में संलग्न लोगों की प्रतिस्पर्धा का लाभ उठाते हुए उत्कृष्टता के प्रति समर्पित होना।
  • व्यापार संहिता तथा संगठनात्मक मूल्यों के उच्च मानकों को आत्मसात करना।
  • संरक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संबंधी वचनबद्धताओं को कायम रखते हुए सामुदायिक जीवन-स्तर सुधारना।
  • विश्वसनीयता, उन्मुक्तता और पारस्परिक सहयोग की संस्कृति का विकास करके अपने लोगों के लिए उत्प्रेरक तथा चुनौतीपूर्ण अनुभव देने वाली कार्यशैली का निर्माण करना।
  • उत्पादों तथा सेवाओं द्वारा उपभोक्ताओं को प्रसन्न रखने के प्रयास करना।

ऊर्जा व्यवसाय में समेकित

  • स्वदेशी और अन्तर्राष्ट्रीय तेल तथा गैस अन्वेषण एवं उत्पादन संबंधी व्यापारिक अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करना।
  • ऊर्जा व्यापार के अन्य क्षेत्रों में महत्वूपर्ण योगदान करना।
  • विकास के अवसर तैयार करना और शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाना।

प्रबल भारतीय नेतृत्व

  • भारतीय पेट्रोलियम क्षेत्र में प्रबल स्थान बनाये रखना तथा भारत में ऊर्जा की उपलब्धता को बढ़ाना।

कार्बन तटस्थता

  • कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के उद्देश्य से ओएनजीसी अपनी संपूर्ण गतिविधि श्रृंखला से कार्बन डाईआॅक्साइड उत्सर्जन को कम करने का निरंतर प्रयास करेगा।