rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Asset Publisher

ओएनजीसी विदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2018 की पहली छमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

ओएनजीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के 30 सितम्बर, 2017 को समाप्त होने वाली छमाही हेतु वित्तीय परिणामों पर बोर्ड द्वारा 13 नवम्बर, 2017 को हुई अपनी बैठक में विचार किया गया तथा उन्हें अनुमोदित किया गया। निष्पादन झलकियां निम्नानुसार हैं :

विवरण यूनिट वित्‍तीय वर्ष 2018 प्रथम छमाही वित्‍तीय वर्ष 2017 प्रथम छमाही % अंतर
उत्‍पादन (एकल)
खनिज तेल एमएमटी 1.352 1.292 4.64%
प्राकृतिक गैस बीसीएम 1.226 1.421 (13.72)%
कुल तेल तथा तेल तुल्‍य गैस एमएमटीओई 2.578 2.713 (4.98)%
उत्‍पादन (समेकित)
खनिज तेल एमएमटी 4.815 3.604 33.60%
प्राकृतिक गैस बीसीएम 2.198 1.869 17.60%
कुल तेल तथा तेल तुल्‍य गैस एमएमटीओई 7.013 5.473 28.14%
वित्‍तीय (एकल)
प्रचालनों से आय ₹ crore 3,412 3,456 (1.27)%
कर पश्‍चात निवल लाभ ₹ crore 134 491 (72.71)%
वित्‍तीय (एकल)
प्रचालनों से आय ₹ crore 4,756 4,746 0.21%
कर पश्‍चात निवल लाभ ₹ crore 280 243 15.23%

वित्तीय वर्ष 2018 की पहली छमाही के दौरान समेकित खनिज तेल तथा तेल तुल्य गैस उत्पादन 7.013 एमएमटीओई पर 28.14 प्रतिशत अधिक था जो मुख्यतः अक्तूबर, 2016 में रूस में वेंकोरनेफ्ट परियोजना में अतिरिक्त 11 प्रतिशत की हित की खरीद के कारण था।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018 की पहली छमाही के दौरान 134 करोड़ रूपये का एकल लाभ दर्ज किया जबकि वित्तीय वर्ष 2017 की पहली छमाही के दौरान अर्जित लाभ 491 करोड़ रूपये था, जिसमें अंतर मुख्यतः विदेशी मुद्रा संचलनों तथा अन्वेषणात्मक कैरी वित्त के प्रावधान के चलते था । इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2018 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित लाभ 280 करोड़ रूपये था जबकि वित्तीय वर्ष 2017 की पहली छमाही के दौरान यह 243 करोड़ रूपये था, अर्थात 15.23 प्रतिशत की वृद्धि।

क. नए अधिग्रहण तथा गठबंधन

  • 3 अक्तूबर, 2017 को ओएनजीसी विदेश लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्ववाली अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी ओएनजीसी वेंकोरनेफ्ट प्राइवेट लिमिटेड (ओवीवीएल) ने टुलो ऑयल की एक पूर्ण स्वामित्ववाली अनुषंगी कंपनी टुलो नामीबिया लिमिटेड (टुलो) से नामीबिया अपतट में ब्लाक 2012ए, 2012बी तथा 2113बी हेतु नामीबिया पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस 0030 तथा संबंधित समझौतों (लाइसेंस) हेतु में 30 प्रतिशत प्रतिभागिता हित की खरीद को पूरा किया। टुलो शेष 35 प्रतिभागिता हित के साथ लाइसेंस का प्रचालक बना रहेगा। पैन कांटीनेंटल नामीबिया (प्राइवेट) लिमिटेड 30 प्रतिशत प्रतिभागिता हित और पैरागौन ऑयल एण्ड गैस (प्राइवेट ) लिमिटेड 5 प्रतिशत प्रतिभागिता हित के साथ लाइसेंस में अन्य भागीदार हैं।
  • 28 सितम्बर, 2017 को रूस की आथोराइज्ड स्टेट बॉडी (एएसबी) ने 3 दिसम्बर, 2021 से 3 दिसम्बर, 2051 तक 30 वर्षों की अवधि हेतु सखालिन-1 परियोजना हेतु उत्पादन साझेदारी समझौते (पीएसए) के विस्तार को अनुमोदित किया।
  • अजरबेजान में व्यापक एसीजी फील्डों के संघ भागीदारों ने अजरबेजान सरकार और अजरबेजान गणराज्य की सरकारी तेल कंपनी (सौकर) के साथ 31 दिसम्बर, 2049 तक गुनाशली तेलफील्ड के अजेरी-चिराग-गहरे जल (एसीजी) हिस्से हेतु उत्पादन साझेदारी समझौते (पीएसए) की अवधि के विस्तार हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।/li>

ख. वित्त-पोषण

  • ओवीवीएल ने अक्तूबर, 2016 में जेएससी वेंकोरनेफ्ट में 11 प्रतिशत शेयरों की खरीद के लिए ब्रिज ऋण के माध्यम से वित्त-पोषण जुटाया है। ब्रिज ऋण को ओवीवीएल द्वारा अप्रैल, 2017 में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बैंकों से प्रतिस्पर्धी मूल्यों पर प्राप्त 500 मिलियन अमेरिकी डालर तथा 38 बिलियन जापानी येन के एकीककृत सावधि ऋण सुविधाओं से प्रतिस्थापित किया गया है

ग. प्रचालन

  • सखालिन-1
    विश्व के सबसे लम्बे विस्तारित पहुंच ड्रिलिंग (ईआरडी) कुएं #ओ5आरडी को हपूरा किया जिसकी 30 जून, 2017 को मापी गई गहराई 15000 मीटर है और जिसकी 3 माह की औसत उत्पादन दर 13000 बीओपीडी (1 अक्तूबर, 2017 के अनुसार) है।

घ. पुरस्कार

  • ओएनजीसी विदेश को सार्वजनिक क्षेत्र प्रबंधन में उत्कृष्ट तथा असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित स्कोप पुरस्कार से सम्मानित किया गया - 11 अप्रैल, 2017 को वर्ष 2014-15 हेतु संस्थागत श्रेणी-2 (मिनीरत्न-1 तथा 2 पीएसई) ।

ओएनजीसी विदेश के बारे में

  • ओएनजीसी विदेश, भारत की राष्ट्रीय तेल कंपनी ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी और भारत की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय तेल तथा गैस कंपनी है। ओएनजीसी विदेश की 18 देशों नामतः अजरबेजान, बांग्लादेश, ब्राजील, कोलंबिया, ईराक, कजाकिस्तान, ईरान, लीबिया, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, रूस, साउथ सूडान, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला, वियतनाम तथा न्यूजीलैंड में 39 परियोजनाओं में प्रतिभागिता है। ओएनजीसी विदेश 14 उत्पादक, 4 खोज की गई/विकासाधीन, 17 अन्वेषणात्मक तथा शेष 4 पाइपलाइन परियोजनाओं के एक संतुलित पोर्टफोलियो को रखे हुए है। कंपनी वर्तमान में 20 परियोजनाओं का प्रचालन/संयुक्त प्रचालन करती है। ओएनजीसी विदेश के 1 अप्रैल, 2017 को कुल तेल तथा गैस भण्डार (2पी) लगभग 704 एमएमटीओई के हैं। अधिक जानकारी हेतु : www.ongcvidesh.com

ओएनजीसी के बारे में

  • 13 नवम्बर, 2017 को ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2.36 ट्रिलियन रूपये (36.3 बिलियन अमेरिकी डालर) है। 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान ओएनजीसी समूह ने 61.60 एमएमटीओई के तेल तथा तेल तुल्य गैस (लगभग 1.26एमएमबीओई प्रतिदिन) का उत्पादन किया; इसका समेकित सकल टर्न-ओवर वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान 1421 बिलियन रूपये (21 बिलियन अमेरिकी डालर) था और 31 मार्च, 2017 के अनुसार कुल समेकित तेल तथा गैस भंडार 1818 एमएमटीओई के थे। अधिक जानकारी हेतु : www.ongcindia.com