rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Asset Publisher

ओ. एन. जी. सी. कार्मिक श्री जगजीत सिंह की सुपुत्री कु. रमनीत कौर ने 31वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक्स मीट शॉट्पुट थ्रो में 14.63 मी. हासिल करके नैशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया।

कु. रमनीत कौर अपने पिता श्री जगजीत सिंह के साथ
कु. रमनीत कौर अपने पिता श्री जगजीत सिंह के साथ

एथलेटिक्स मीट 14 सितम्बर 2019  को संगरुर, पंजाब में खेली गई| कु. रमनीत कौर केंद्रीय विद्यालय ओ. एन. जी. सी. देहरादून में ग्यारवीं कक्षा की छात्रा हैं |

रमनीत कौर

इस मीट में उन्होनें 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किये| उन्होनें डिस्कस थ्रो में भी 39.69 मी. फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया| श्री जगजीत सिंह के प्रशिक्क्षुओं ने इस मीट में कुल 7 पदक थ्रो में हासिल किए|

रमनीत कौर

श्री जगजीत सिंह ओ. एन. जी. सी. देहरादून में स्पोर्ट्स विभाग में कार्यरत हैं, तथा सक्रिय (डिस्कस) खिलाडी हैं| वे अपनी पुत्री को स्वयं ही कोचिंग देते हैं| केंद्रीय विद्यालय तथा ओ. एन. जी. सी वार्ड के कई बच्चों को वे रोज़ाना कोचिंग देते हैं तथा उनके प्रशिक्षण से कई बच्चे नैशनल रिकॉर्ड बना चुके हैं| उत्तराखंड में थ्रो के पदक श्री जगजीत सिंह के प्रशिक्क्षुओं के नाम ही हैं|  इससे पहले उत्तराखंड में थ्रो के पदक शून्य थे|