rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Asset Publisher

Inauguration of Vehicles donated under CSR

निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के क्षेत्र में ओएनजीसी द्वारा एक कदम और बढ़ाया गया । जिसके अन्तर्गत ओएनजीसी द्वारा उत्तराखण्ड़ की दो संस्थाओं  देवस्थली विद्यापीठ कालेज आफ फार्मेसी रुद्रपुर को छात्र छात्राओं हेतु रुपये 18 लाख लागत एक 52 सीटर बस टाटा (एम1009) तथा वेस्ट वाॕरियर्स  देहरादून को कूड़ा प्रबंधन के लिये रुपये  9.26 लाख का टाटा ऐस (छोटा हाथी)  वाहन    उपलब्ध कराये गये । देवस्थली विद्यापीठ जनपद उधमसिंह नगर को दी गयी बस  क्षेत्रीय बच्चों को तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने  हेतु कालेज आने जाने के लिये निशुल्क उपलब्ध रहेगी, जबकि  वेस्ट वाॕरियर्स   को दिया गया टाटा (ऐस) वाहन दून के विभिन्न वार्डो में कूड़ा कलेक्शन के लिये उपयोग में लाया जायेगा |

 इन दोनों वाहनों को आजओएनजीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल जी ने ओएनजीसी के मुख्यालय तेल भवन में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया | इस अवसर पर डा.  अलका मित्तल ने कहा कि कोरोना काल में ओएनजीसी द्वारा विभिन्न विकासात्मक सामाजिक कार्य किए गए हैं । इसके अतिरिक्त हमने सैंकड़ों अँधियारे गाँवों को सोलर लाइटों से रोशन करके उनकी ज़िंदगी खुशहाल बनाई है, साथ ही सैंकड़ों विद्यालयों को फर्नीचर एवं शौचालय उपलब्ध करा के पिछड़े क्षेत्रों के बच्व्होन के जीवन को छूने की कोशिश की है ।

 उल्लेखनीय हो कि इससे पहले भी ओएनजीसी आसरा ट्रस्ट, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ और एग्नेस कुंज सोसायटी को सीएसआर मद से   बस उपलब्ध करा चुका है |  वेस्ट वाॕरियर्स संस्था द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन पर वर्ष 2012 से  देहरादून सहस्त्रधारा, ऋषिकेश, केंपटी फॉल, रामनगर जिम कॉर्बेट, हर की दून गोविंद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एवं हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में कार्य किया जा रहा हैं |

इस अवसर पर ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक सीएसआर सोमेश रंजन, मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती आर एस नारायणी, महाप्रबंधक(सीएसआर) मौनू भटनागर, महाप्रबंधक एवं इचार्ज सीएसआर राम राज द्विवेदी, महाप्रबंधक टी बी हाशमी,   सीएसआर टीम के नरेश सूद और एल एम  लखेड़ा, रोहित शर्मा, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, अंकिता चमोला, आदित्य, अमित कुमार तथा देवस्थली विद्या पीठ रुद्रपुर से भाष्कर कांड़पाल, के.के. जोशी एवं कमल जोशी आदि उपस्थित रहे ।