rightmenu05022024

Sea Survival Training

  • Why is Sea Survival Training critical?

  • ONGC’s Sea Survival Centre: A National, and indeed, a Global asset

  • Safety is paramount and valuable

  • A Training for all!

  • Other important training protocols


  •  

Asset Publisher

तृतीय पेट्रोलियम राजभाषा सम्मेलन का आयोजन

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान एवं संयुक्त सचिव (सामान्य एवं प्रशासन), श्री रोहित माथुर की अध्यक्षता में तृतीय पेट्रोलियम राजभाषा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल अशोक में संपन्न हुआ । पेट्रोलियम मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन करते हुए कोरोना काल के बाद इस तरह का पहला आयोजन किया गया जिसमें मंत्रालय के अधीनस्थ सभी उपक्रमों के राजभाषा विभागों के प्रमुखों एवं राजभाषा  अधिकारियों ने भाग लिया। श्रीमती शोभना श्रीवास्तव, उपनिदेशक (राजभाषा) की उद्घोषणा के साथ सम्मेलन के पहले सत्र का शुभारंभ हुआ। श्रीमति मोनिका अरोड़ा, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय ने विशिष्ट वक्ता के रूप में मंच को सुशोभित किया।

अतिथि वक्ता के रूप में डॉ बालेंदु दाधीच, निदेशक- भारतीय भाषाएँ और सुगम्यता, माइक्रोसॉफ्ट ने प्रभावशाली वक्तव्य दिया। उन्होंने राजभाषा हिंदी के साथ ही साथ देश की विविध भाषाओं में सरलता से तकनीकी का प्रयोग कर अपने काम को सुगम बनाने के अनेक तरीके बताए। कार्यक्रम के अन्य सत्रों में मंत्रालय के अधीन आने वाले समस्त कार्यालयों के राजभाषा विभाग से आए सदस्यों ने अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतियां दीं। इन अठारह उपक्रमों से आए राजभाषा विभाग के सदस्यों ने अपने कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन के लिए किए जा रहे नवीन प्रयोगों को पी पी टी के माध्यम से सबके सामने रखा। इस सम्मेलन के आयोजन का दायित्व ओएनजीसी को दिया गया था जिसे सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया ।

Issued By:
Oil and Natural Gas Corporation Ltd
Corporate Communications, New Delhi
Phone: +91-11-26754013
Mail: ongcdelhicc@ongc.co.in