Navigatiemenu

wind-energy

wind energy company

एक जिम्‍मेदार कॉरपोरेट नागरिक होने के नाते ओएनजीसी, कार्बन फुट प्रिंट कम करने की दृष्टि से हरित पहलें कार्यान्वित कर रहा है। ओएनजीसी ने मुख्‍य तकनीकी सेवाओं के अधीन एक समर्पित नवीकरणीय ऊर्जा सेल (आरईसी) सृजित किया है, जो सभी नवीकरणीय परियोजनाओं पर ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करता है। भारत में पवन ऊर्जा के प्रयोजन को आगे बढ़ाने के लिए ओएनजीसी विभिन्‍न हरित ऊर्जा विकल्‍पों को आगे बढ़ा रहा है।

  • 51 मेगा वाट पवन विद्युत संयंत्र, 1.5 मेगा वाट के 34 पवन टरबाइन जनरेटर हैं, जो 2008 से कच्‍छ, गुजरात में प्रचालनरत हैं।
  • 102 मेगा वाट पवन विद्युत संयंत्र, जिसमें 2.1 मेगा वाट के 49 पवन टरबाइन जनरेटर हैं, 562 करोड़ रुपए की लागत से जिला जैसलमेर, राजस्‍थान में सितंबर, 2015 में संस्‍थापित किया गया था।