Navigation Menu

Latest Tweets

Asset Publisher

ओएनजीसी की निदेशक (मानव संसाधन) सस्टेनेबल एचआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित की गई

16 फरवरी 2020 को मुंबई में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस 2020 के लिए आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में, निदेशक (मानव संसाधन) ओएनजीसी डॉ. अलका मित्तल को 'सस्टेनेबल एचआर लीडरशिप' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ईडी-एचआरओ, ओएनजीसी मुंबई श्री वी. के. महेन्द्रू ने निदेशक (एचआर) की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया, क्योंकि वह समारोह के दौरान उपस्थित नहीं हो सकी थी।

मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख वी.के. महेंद्रू (दाएं) ने निदेशक (मानव संसाधन) की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया
मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख वी.के. महेंद्रू (दाएं) ने निदेशक (मानव संसाधन) की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ओएनजीसी में डॉ. मित्तल द्वारा सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार और कार्यान्वयन के कारण प्रदान किया गया है । समूचे संगठन में सर्वोत्तम मानव संसाधन प्रतिभाओं को सतत प्रेरणा देने तथा उन्हें निखारने में सहयोग देने के लिए और मानव संसाधन के क्षेत्र में उनके योगदान को भी सम्मानित किया गया था।

विश्व मानव संसाधन विकास कांग्रेस, जो अपने 28वें संस्करण में है, भविष्यवादी है, प्रौद्योगिकी चालित है और विशेषज्ञ भविष्य के वैश्विक मानव संसाधन अग्रणियों तथा मानव संसाधन के मूल्यवान लोगों के साथ कार्य पर विश्व के भविष्य पर चर्चा करती है, विशेष रूप से मानव संसाधन अभिमुखीकरण वाले सीईओ के साथ। तीन दिवसीय सम्मेलन की अवधारणा 'कार्यस्थल पर प्रसन्नता लाने' के विषय पर केन्द्रित थी।

यह पुरस्कार प्रोफेसर इंदिरा पारेख, आईआईएम अहमदाबाद की पूर्व डीन और अध्यक्ष- अंतरदिशा (भीतर से दिशा), डॉ. अरुण अरोड़ा, पूर्व-अध्यक्ष और सीईओ, इकोनॉमिक टाइम्स; अध्यक्ष, एडवांस प्री-स्कूल प्रा. लिमिटेड और एमेरिटस चेयरमैन, वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस, डॉ. प्रसाद मेदुरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओजर्स बर्नडसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और डॉ. आर एल भाटिया, संस्थापक, वर्ल्ड सीएसआर एंड वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी सहित चार निर्णायकों के एक पैनल द्वारा कड़ी जाँच के माध्यम से निर्धारित किए गए थे।

कार्यकारी निदेशक वी.के.महेन्द्रू और उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) - मानव संसाधन- कर्मचारी संबंध प्रभारी, क्षेत्रीय कार्यालय आरती जुडसन पुरस्कार के साथ
कार्यकारी निदेशक वी.के.महेन्द्रू और उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) - मानव संसाधन- कर्मचारी संबंध प्रभारी, क्षेत्रीय कार्यालय आरती जुडसन पुरस्कार के साथ

यह पुरस्कार डॉ. मित्तल के मानव संसाधन के क्षेत्र के प्रति समर्पण और ओएनजीसी में उनके द्वारा शुरू की गई विभिन्न मानव संसाधन सर्वोत्तम प्रथाओं को सच्ची मान्यता प्रदान किया जाना है। यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व और मानव संसाधन प्रथाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।