ओएनजीसी पैरा खेल समान अवसर नियोक्ता के रूप में इसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि
विशेष रूप से समर्थ कर्मचारियों हेतु एक अनूठी मानव संसाधन पहल 3 दिवसीय ओएनजीसी पैरा खेल के पहले संस्करण ने 120 प्रतिभागियों के मध्य अत्यधिक उत्साह उत्पन्न किया, जिसमें से 20 महिला खेल प्रेमी थी। शारीरिक रूप से निशक्त होने के बावजूद प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपने उत्साह तथा हार न मानने वाली मनोवृत्ति को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए श्री डी.डी.मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन), ओएनजीसी ने कहा कि "ओएनजीसी पैरा खेल के आयोजन के पीछे विचार विशेष रूप से समर्थ कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों के समान खेलकूद के अवसर मुहैया करवाना है।"
श्री मिश्रा ने आगे बताया कि ओएनजीसी एक समान अवसर नियोक्ता है और इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं। दिसम्बर, 19 को प्रारंभ हुए ओएनजीसी पैरा खेल अब नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाएंगे। कंपनी सदैव ही ऐसी पहलों का समर्थन करती रही है जो शारीरिक रूप से निशक्त के प्रति सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करते हों, न केवल उनकी आजीविका हेतु अवसरों का सृजन करके बल्कि समाज में प्रत्येक के अनुरूप वृद्धि हेतु उनमें आत्मविश्वास भरकर भी।
समापन कार्यक्रम की शोभा श्री जार्ज अब्राहम द्वारा बढ़ाई गई जो देश में नेत्रहीन क्रिकेट की अवधारणा के जनक हैं।
प्रसंगवश, ओएनजीसी भिन्न रूप से समर्थ की प्रतिभाओं को मान्यता देने और इस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करने वाला देश का पहला कारपोरेट निकाय है।
3 दिनों में कुल 46 स्पर्धाएं आयोजित की गई थी जिसमें बैडमिंटन में 5 श्रेणियां, टेबिल टैनिस में 3 श्रेणियां, व्हीलचेयर में 4 श्रेणियां और एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 2 किलोमीटर पैदल दौड़, ऊंची कूद तथा डिस्कस थ्रो सहित 34 श्रेणियां थी।
समावेशन हेतु सराहना - प्रतिभागी पहले ओएनजीसी पैरा खेलों के समापन कार्यक्रम के दौरान डी.डी.मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) ओएनजीसी के साथ प्रसन्नचित मुद्रा में
इस खेल पहल के अतिरिक्त ओएनजीसी ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में एकीकृत मसकुलर डिसट्रोफी पुनर्वास केन्द्र भी खोला है जहां एलीमको की सहायता से भिन्न रूप से समर्थ लोगों को इमदाद तथा उपकरण वितरित किए जाते हैं, देहरादून में रफील विशेष विद्यालय में अध्ययन कर रही 40 बौद्धिक रूप से निशक्त बालिकाओं की शिक्षा तथा प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सपोर्ट मुहैया करवाया जाता है
Issued By:
Corporate Communications
Oil and Natural Gas Corporation Ltd
New Delhi