Navigation Menu

Latest Tweets

Asset Publisher

ओएनजीसी द्वारा स्टार्टअप संगम में 5 स्टार्टअप के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक नूतन पहल में इसके अंतर्गत आने वाली 10 तेल तथा गैस कंपनियों ने 25 अक्तूबर, 2017 को उद्यमियों हेतु 320 करोड़ रूपये की स्थायी निधि वाले एक स्टार्टअप कार्यक्रम को प्रारंभ किया जिसे ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को सपोर्ट करने के लिए 3 वर्ष की अवधि में संवितरित किया जाना है।

माननीय मंत्री जी ने इस प्रारंभिक कार्यक्रम में कहा "जिन लोगों के साथ आज हम भागीदारी कर रहे हैं वे भारत हेतु नए बेंचमार्क स्थापित करेंगे। हमें नई सोच तथा नए तरीकों को अपनाना होगा। "

माननीय केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री अपना की-नोट उदबोधन देते हुए

माननीय केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री अपना की-नोट उदबोधन देते हुए

योजना को तेल पीएसयू द्वारा विभिन्न स्टार्टअप के साथ भागीदारी हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के साथ प्रारंभ किया गया था।

ओएनजीसी ने पहले ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित नए विचारों के पोषण, विकास एवं समावेशन हेतु 100 करोड़ रूपये की स्टार्टअप निधि की घोषणा की थी। ओएनजीसी को एक अत्यधिक उत्साहजनक प्रतिउत्तर प्राप्त हुआ जिसमें 2500 से अधिक आवेदकों ने ओएनजीसी की स्टार्टअप वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाया।

कई दौर की जांच के पश्चात ओएनजीसी ने 5 स्टार्टअप नामतः मैसर्स रेड जिंजर टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटे, गुड़गांव; मैसर्स प्लेनिस टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई; मैसर्स डिटेक्ट टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई; मैसर्स स्ट्रिंग बायो प्राइवेट लिमिटेड, बंगलौर और चक्रा इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली का चयन पूर्व अनुमोदित मूल्यांकन मानदण्ड तथा उचित अनुमोदन पर किया गया था।

स्टार्टअप वित्त-पोषण के जगत में ओएनजीसी के कदम के पहले दौर की आधार शिला रखते हुए ओएनजीसी के सीएमडी ने कार्यक्रम में माननीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री की मौजूदगी में 5 स्टार्टअप के सीईओ के साथ एमओयू का आदान-प्रदान करते हुए प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा देने में उद्यमियों की एक नई पीढ़ी के समर्थन के प्रति ओएनजीसी की प्रतिबद्धता का समर्थन किया।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री तनु झुनझुनवाला, सीईओ, मैसर्स प्लेनिस टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू का आदान प्रदान करते हुए

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री तनु झुनझुनवाला, सीईओ, मैसर्स प्लेनिस टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू का आदान प्रदान करते हुए

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राहुल गुप्ता, सीईओ, मैसर्स रेड जिंजर टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू का आदान प्रदान करते हुए।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राहुल गुप्ता, सीईओ, मैसर्स रेड जिंजर टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू का आदान प्रदान करते हुए।

ओएनजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया जाना भारत के ऊर्जा क्षेत्र में नए विचार लाने को सुकर बनाने हेतु युवा उद्यमियों के साथ भागीदारी की शुरूआत है।

टीम इंडेग